Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 17, 2023, 06:16 PM (IST)
Redmi 12C (Image: mi.com)
Redmi ग्लोबल मार्केट में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है। इसका नाम Redmi 12C होगा। यह 26 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है। ग्लोबल लॉन्चिंग से पहले इस मोबाइल को लेकर एक बड़ा खुलासा है। रेडमी का यह Affordable Smartphone POCO C55 के नाम से भारत में दस्तक दे सकता है और यह लॉन्चिंग 21 फरवरी को होगी। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले Redmi 12C के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा और संभावित कीमत के बारे में जानते हैं। और पढें: Redmi 15C 5G सिर्फ 606 रुपये महीने पर होगा आपका, 6000mAh बैटरी वाले फोन को खरीदने का अभी Best Time
टिप्स्टर पारस गुगलानी ने एक रेंडर्स को अपलोड किया है, जिसमें मोबाइल का डिजाइन, कलर और रैम और स्टोरेज वेरिएंट आदि की जानकारी मिलती है। इसे रेडमी का अपकमिंग स्मार्टफोन बताया जा रहा है। एक अन्य टिप्स्टर ने इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा किया है, जो Redmi 12C होगा। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
Redmi 12C का यह हैंडसेट एक सबसे किफायती स्मार्टफोन होगा। यह फोन दो कलर वेरिएंट में दस्तक दे सकता है। इसमें एक 3GB RAM और 64GB स्टोरेज ऑप्शन होगा और दूसरा 4GB RAM व 128GB स्टोरेज में दस्तक देगा। टिप्स्टर सुधांसू का दावा है कि 3 GB RAM वेरिएंट की कीमत EUR 170 ( करीब 15,000 रुपये) हो सकती है।
Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G85चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें LPDDR4X RAM औरeMMC 5.1 स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसमें वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलेगा।
Redmi 12C के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50MP का कैमरा देखने को मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर मिलेगा। इसमें एक डेप्थ सेंसर भी मिलेगा, हालांकि अभी सेंसर की जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
फ्रंट और रियर कैमरे 30fps पर 1080p का वीडियो रिकॉर्ड करने का फीचर देते हैं। रेडमी के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगा और 10W का स्टैंडर्ड चार्जर देखने को मिलेगा ।