comscore

Snapdragon 8 Elite और बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन के साथ ये गेमिंग स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें फीचर्स

Red Magic ने अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Magic 11 Air के जल्द लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन और हाई-रिफ्रेश रेट OLED डिस्प्ले के साथ गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस के लिए खास होगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 11:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Red Magic ने आधिकारिक तौर पर अपने नए स्मार्टफोन Magic 11 Air के जल्द लॉन्च की पुष्टि कर दी है। कंपनी के जनरल मैनेजर, Jiang Chao ने Weibo पर इस फोन का टीजर शेयर करते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन काफी पावरफुल होगा। हालांकि उन्होंने फोन के हार्डवेयर या लॉन्च डेट के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी। Red Magic 11 Air, Magic 10 Air का नया वर्जन होगा, जिसे अप्रैल 2025 में चीन में लॉन्च किया गया था। Magic 10 Air की तरह इस बार भी फोन में गेमिंग-फोकस्ड डिजाइन और हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। news और पढें: Xiaomi 17 Ultra: आज होगा ये फोन लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक सब कुछ

प्रोसेसर और कूलिंग फीचर

लीक्स और टिपस्टर्स ‘Digital Chat Station’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Red Magic 11 Air में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगा। यह नया ऑक्टा-कोर फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जिसे 2024 में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि यह फोन गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस टास्क के लिए पूरी तरह तैयार होगा। इसके अलावा Red Magic की ट्रेडिशन के अनुसार इसमें बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन भी होगा, जो लंबे गेमिंग सेशन या भारी वर्कलोड के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करेगा। news और पढें: OnePlus 15T के लॉन्च से पहले ही डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी डिटेल्स हुए लीक, जानें क्या-क्या होगा खास

डिस्प्ले और कैमरा

फोन की डिजाइन और डिस्प्ले की जानकारी भी सामने आई है। TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर NX799J मॉडल नंबर के साथ फोन की कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Magic 11 Air में 6.85 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1216 x 2688 पिक्सल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जिससे स्क्रीन साफ और इंटरप्शन-फ्री बनी रहे। कैमरों की बात करें तो रियर में 50MP मुख्य कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर दिए जा सकते हैं। news और पढें: iQOO 15 की भारत में आज से सेल शुरू, कहां से खरीदें और क्या मिलेंगे ऑफर्स?

बैटरी, RAM और स्टोरेज

परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में यह फोन शानदार दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार यह 12GB RAM + 256GB स्टोरेज से लेकर 24GB RAM और 1TB स्टोरेज तक के वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। यह Android 16 आधारित Red Magic OS 11 पर काम करेगा, बैटरी की क्षमता 6780mAh है, फोन के डायमेंशन 163.82 x 76.54 x 7.85 mm और वजन लगभग 207 ग्राम होने की उम्मीद है।