Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 11, 2025, 12:19 PM (IST)
Realme P4 Pro 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने इससे पहले P सीरीज की लॉन्चिंग को Flipkart के जरिए टीज किया था। वहीं, अब कंपनी ने फाइनली फोन के नाम और लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी Realme P4 Pro सीरीज के तहत कंपनी Realme P4 Pro 5G को लेकर आ रही है। यह फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ आने वाला है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Realme P4x 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन देगा दस्तक
Flipkart पर Realme P4 Pro 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 20 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस माइक्रोसाइट के जरिए कंफर्म हो चुका है कि फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी। साथ ही साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स व प्राइज रेंज की डिटेल्स रिवील की गई है। और पढें: Realme Black Friday Deals: 1000 से कम महीना देकर घर लाएं रियलमी के पॉपुलर फोन, मिल रही बंपर डील
Two chips. One beast.
और पढें: Realme C85 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का Sony AI कैमरा
The realme P4 Pro is powered by Snapdragon 7 Gen 4 & HyperVision AI Chip – built for the next level of performance.
📅 Launch: 20th Aug, 12 Noon.
— realme (@realmeIndia) August 11, 2025
-Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर
-Hyper Vision AI चिप
-6500 Nits तक की ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले
-144Hz रिफ्रेश रेट
-7000mAh बैटरी
-80W फास्ट चार्जिंग
कंपनी इस फोन को 30 हजार रुपये से कम की कीमत में लेकर आने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह 30 हजार से कम में आने वाला पहला Graphic Chip वाला फोन होगा। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Hyper Vision AI चिप के साथ आता है।
कंपनी इस फोन में 6500 Nits तक की ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले देगी, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। इस फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।