comscore

Realme P3 Ultra और Realme P3 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme P3 Ultra और Realme P3 5G स्मार्टफोन्स भारत में कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हो गए हैं। इन फोन्स में 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 19, 2025, 12:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3 5G और Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। इन स्मार्टफोन्स में 12GB तक RAM जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन्स में 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। फोन्स को कई स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लाया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री रियलमी इंडिया के साथ-साथ लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipart पर की जाएगी। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Realme P3 Ultra Price in India

फोन की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। ऑफर के साथ इसे 22,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन के बेस वेरिएंट की कीमत है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसे 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसे 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन पर मिलने वाला 4000 रुपये का डिस्काउंट सीमित समय के लिए है। फोन की सेल 25 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

अल्ट्रा की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में 80W AI फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन 7.38mm मोटा है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी का यह फोन OIS सपोर्ट के साथ 50MP के Sony IMX896 मेन सेंसर से लैस है। इसके अलावा, बैक में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी दिया गया है। फोन में 6.83 इंच का 1.5K AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz और टच सैपलिंग रेट 2500Hz है।

Realme P3 Price and Specs

Realme P3 स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन Space Silver, Nebula Pink और Comet Grey में लाया गया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू है। डिस्काउंट के साथ इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह इसके 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है। आज शाम 6 बजे से इसकी अर्ली बर्ड सेल शुरू हो जाएगी। तीनों वेरिएंट पर 2000 की छूट मिलेगी। पहली सेल 26 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

फीचर्स की बात करें तो फोन में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50MP का रियर कैमरा मिलता है। फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 2000 nits, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.65 प्रतिशत है। फोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन IP69 रेटिंग के साथ आया है।