
Realme P सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की बिल्कुल नई सीरीज है, जिसमें P सीरीज के पहले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। Realme कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि इस सीरीज के तहत Realme P1 और Realme P1 Pro लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा, सीरीज के फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले रिवील हो गए हैं। रियलमी पी1 फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, रियलमी पी1 प्रो फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। आइए जानते हैं इनकी लॉन्च डेट।
Realme P सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। साथ ही कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए भी फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है।
यह सीरीज भारत में 15 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगी। जैसे कि हमने बताया कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन Realme P1 और Realme P1 Pro लॉन्च करेगी। दोनों ही फोन की लिस्टिंग कंपनी की साइट व फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए न केवल फोन के फीचर्स बल्कि प्राइस रेंज भी लॉन्च से पहले सामने आ गई है।
Breaking the glass ceiling with a display that will shatter the segment’s potential! 👓 🔥 #NewrealmePSeries5G
Launching on 15th April
Stay tuned!Know more: https://t.co/OmR1g3qJ2o pic.twitter.com/FdPHaYBKm6
— realme (@realmeIndia) April 8, 2024
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए Realme P सीरीज की लॉन्च डेट के साथ कुछ फीचर्स रिवील हो गए हैं। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Realme P1 फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, Realme P1 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
रियलमी पी1 फोन में 120Hz का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें पंच-होल कटआउट में स्थित सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस कंपनी 15000 से कम की कीमत में पेश करेगी। वहीं, प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें भी पंच-होल कटआउट मौजूद होगा। इस फोन को 20,000 से कम की कीमत में पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language