Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jun 20, 2024, 02:59 PM (IST)
Realme GT 6 5G फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो कि कई AI फीचर्स से लैस है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। और पढें: Smart TV Under 10000 on Amazon: मोबाइल की कीमत में आने वाले बेस्ट टीवी, कीमत 10 हजार से कम
कंपनी ने Realme GT 6 5G फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 4000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 38999 रुपये है। इसका तीसरा 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इसे डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह फोन Fluid Silver और Razor Green कलर ऑप्शन में आया है। फोन की सेल Amazon पर 25 जून से शुरू होगी। ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा। और पढें: Realme P4X 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, VC Cooling के साथ जल्द देगा दस्तक
फीचर्स की बात करें, तो Realme GT 6 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 270×1264 पिक्सल है। डिस्प्ले में 6000 nits की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। और पढें: 7500mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाले OPPO फोन पर 11,000 का बड़ा Discount, यहां से लपकें धमाल Deal
फोटोग्राफी व वीडियो के लिए रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, तीसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ आपको 120W SuperVooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी का दावा है कि फोन 26 मिनट के चार्ज पर 1.90 दिन तक इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, NFC, ब्लूटूथ 5.4 व डुअल बैंड जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।
AI फीचर्स की बात करें, तो फोन में Next Ai दिया गया है। इसके जरिए फोन में Ai Imaging, Ai Efficiency और Ai Personalization फंक्शन मिलेंगे। एआई के जरिए फोन में फोटोग्राफी एक्सपीरियंस बेहतर बनाया गया है। फोन में Ai Night Vision Mode मिलता है, जो कि आपको रात के अंधेरे में बेहतरीन क्वालिटी की फोटो व वीडियो प्रोवाइड करेगा। Ai Smart Image Matting फीचर की बात करें, जो कि गूगल फोटो के जरिए फोटो स्टोरेज व एडिटिंग सुविधा देता है। गूगल फोटो यूजर्स को मैजिक एडिटर, ब्लर, इरेजर जैसे टूल मिलते हैं।