Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 25, 2023, 03:35 PM (IST)
Realme ग्लोबल बाजार में Vivo, Samsung और Xiaomi जैसी कंपनियों को जोरदार टक्कर देने के लिए नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इस डिवाइस का टीजर भी जारी कर दिया है। हालांकि, अभी तक डिवाइस का नाम का ऐलान नहीं किया गया है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मोबाइल Realme GT 5 Pro हो सकता है। इस अपकमिंग फोन में 64MP कैमरा से लेकर जंबो बैटरी तक का सपोर्ट मिल सकता है। और पढें: OLED Plus डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग वाले Realme GT 7 Pro को सस्ते में खरीदने का मौका, Offer है शानदार
रियलमी द्वारा साझा किए गए टीजर को देखने से पता चला कि अपकमिंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें पेरिस्कोप जूम लेंस शामिल होगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक फोन के नाम या फीचर को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। और पढें: Realme 16 Pro+ 5G पर 4000 का तगड़ा डिस्काउंट, सस्ते में मिलेगा 200MP कैमरे वाला फाडू फोन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme GT 5 Pro में शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए OIS सपोर्ट करने वाला 64MP का कैमरा लेंस दिया जाएगा, जो 3एक्स जूम करेगा। इसमें 2K रेजलूशन वाला कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ-साथ 24GB रैम और 1TB स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन से जुड़े अन्य फीचर के बारे में कोई अपडेट नहीं मिली है।
Realme ने अभी तक जीटी 5 प्रो की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालियां लीक्स में दावा किया जा रहा है कि जीटी 5 प्रो की कीमत 60 हजार के आसपास रखी जा सकती है।
बता दें कि रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 34,091 रुपये) है। इस डिवाइस में 6.74 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 24GB तक रैम दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।
रियलमी का यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में 5,240mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।