comscore

Realme लेकर आया 7000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, कीमत 15499 रुपये से शुरू

Realme C85 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह डिवाइस 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें 50MP कैमरा और एचडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2025, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Realme 16 Pro Series की ऑफिशियल लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

Realme ने C-सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme C85 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को मिड सेगमेंट में लाया गया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिससे बटर टच एक्सपीरियंस मिलता है। लंबे वर्किंग Hours के लिए फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोटो के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइए जानते हैं रियलमी के नए फोन के फीचर और कीमत की डिटेल… news और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत

Realme C85 5G Specification

Realme C85 फोन Android 15 बेस्ड realme UI 6.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Arm Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 256GB तक है। इसमें 6.8 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। news और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Realme Narzo 90 5G भारत में लॉन्च, कीमत 16999 से शुरू, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features

इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके कैमरे से 1080p 30fps वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा दिया गया है।

बैटरी और डिस्प्ले

रियलमी का यह स्मार्टफोन 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग मिली है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

अन्य डिटेल

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को IP66 + IP68 + IP69 + IP69K की रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि यह फोन डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट है। इसमें 400 प्रतिशत अल्ट्रा वॉल्यूम बूस्ट मिलता है। इसकी डायमेंशन 166.07×77.93×8.38mm और वजन 215 ग्राम है।

कितनी है कीमत ?

Realme C85 5G स्मार्टफोन Parrot Purple और Peacock Green कलर में उपलब्ध है। इस फोन के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इसका 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।