Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 30, 2025, 11:45 AM (IST)
Realme C73 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यह C-सीरीज में जुड़ने वाला नया स्मार्टफोन है। इसे अगले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किया जाना है। इसकी माइक्रो-साइट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लाइव हो गई है। इससे फोन की सेल की पुष्टि हो गई है। साथ ही, अपकमिंग डिवाइस में मिलने वाले फीचर्स का पता चला है। आइए यहां जानते हैं विस्तार से… और पढें: Realme 16 Pro+ और Redmi Note 16 Pro+ फोन 200MP कैमरा के साथ देंगे दस्तक! फीचर्स लीक
रियलमी के मुताबिक, Realme C73 5G फोन को 2 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के मार्केट में आने से शाओमी, वीवो, ओप्पो और सैमसंग जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को टक्कर मिलेगी। इसे ‘India Ka Battery Champion’ टैगलाइन के साथ टीज किया जा रहा है, क्योंकि इसमें फास्ट चार्जिंग से लैस 6000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। और पढें: दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू स्मार्टफोन, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स
शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्टिव माइक्रो-साइट की मानें, तो रियलमी सी73 5जी को तीन शानदार कलर लाइट पर्पल, ग्रीन और ब्लैक में लाया जाएगा। इसकी थिकनेस 7.94mm है। घंटो काम करने के लिए डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही, फोन में MediaTek 6300 प्रोसेसर और 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है। इसकी रैम का साइज 8 जीबी है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाईफाई, जीपीएस और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अभी तक अपने आने वाले सी 73 5जी फोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स में डिवाइस की कीमत 10 से 12 हजार के बीच रखे जाने की बात कही जा रही है। हालांकि, हैंडसेट की असल कीमत लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।