comscore

Realme C55 की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले खुलासा, इसमें मिलेगा Helio G85 SoC और 8GB RAM

Realme C55 स्मार्टफोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया है और इसके स्कोर, प्रोसेसर और रैम का खुलासा हो गया है। इस मोबाइल को इससे पहले NBTC, BIS और FCC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 24, 2023, 12:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme C55 में 8GB Ram मिलेगा।
  • इसमें Helio G85 चिपसेट इस्तेमाल होगा।
  • Dynamic Island के जैसा नॉच मिल सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह मोबाइल C-series का पार्ट होगा और इसका नाम Realme C55 होगा। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्टेड पाया है और उससे अंदाजा लगाया गया है कि यह मोबाइल Helio G85 चिपसेट और 8GB Ram के साथ दस्तक देगा। इस मोबाइल को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। आइए इस मोबाइल के बारे में विस्तार से जानते हैं। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro

पहले बात गीकबेंच की रेटिंग की करते हैं। इस सर्टिफिकेशन साइट पर आने के बाद Android Mobile की परफोर्मेंस का आकलन लगाया जा सकता है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी RMX3710 कोडनेम फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 1.80GHz की बेस फ्रीक्वेंसी और 2.0GHz की पीक फ्रीक्वेंसी देखने को मिलती है। news और पढें: Realme Neo 8 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस तारीख को दमदार फीचर्स के साथ करेगा एंट्री

रैम और प्रोसेसर

Realme C55 के गीकबेंच पर आने से इसके प्रोसेसर और रैम का खुलासा हुआ है। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 8GB रैम और एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में उम्मीद जताई है कि Realme UI 4.0 के साथ दस्तक दे सकता है। बेंचमार्क के स्कोर पर आते हैं, जो सिंगल कोर पर 376 पॉइंट्स हैं और मल्टीकोर में 1463 प्वाइंट्स मिलेंगे। इस लिस्टिंग में इसके अलावा किसी और फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Snapdragon 8 Elite और बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन के साथ ये गेमिंग स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें फीचर्स

Realme C55 के स्पेसिफिकेशन

Realme C55 को लेकर पुरानी रिपोर्ट्स में भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया जा चुका है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 4,880mAh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी को चार्ज करने में 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इससे पहले यह फोन NBTC, BIS और FCC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि यह दुनिया के कई देशों में दस्तक दे सकता है। हालांकि अभी तक किसी भी बाजार में लॉन्चिंग की लॉन्च डेट या लॉन्च टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया गया है।

हाल ही में सामने आए लीक्स में दावा किया था कि इस मोबाइल में Apple के Dynamic Island  का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें डुअल सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस जानकारी को कंफर्म नहीं किया है।