
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 31, 2025, 10:19 AM (IST)
Realme 15T India launch: लंबे इंतजार के बाद Realme 15T फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट के जरिए फोन के कई फीचर्स ऑफिशियली कंफर्म हो गए हैं। रियलमी का यह फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ आने वाला है। इसके अलावा, फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
कंपनी ने Realme 15T की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स ऑफिशियली कंफर्म हो चुके हैं। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
फीचर्स की बात करें, तो Realme 15T फोन में तीन कलर ऑप्शन Silver, Silk Blue और Suit Titanium को पेश करेगी। इसके अलावा, फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 4500 Nits तक की ब्राइटनेस मौजूद होगी। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6400 Max 5G प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ फोन में 12GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ आपको 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
लीक के जरिए Realme 15T की कीमत सामने आई है। लीक के मुताबिक, फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये हो सकती है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये होगी। इसके अलावा, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये होगी।