Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2025, 05:17 PM (IST)
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह Realme 15 Pro 5G का लेटेस्ट एडिशन है, जिसे कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया गया था। नए फोन में पुराने मॉडल के समान फीचर्स आने वाले हैं। नया रियलमी फोन ब्लैक और गोल्ड स्टाल दया गया है। फोन के बैक पर कैमरा मॉड्यूल के लिए 3D engraved Dragon Claw बॉर्डर दिया गया है। साथ ही कैमरा सेंसर्स के लिए लेंस रिंग दी गई है। फोन के बॉटम में House Targaryen sigil डिजाइन की जगह दी गई है। आइए जानतें हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और 12GB RAM वाले Realme GT 7 पर 3000 का Discount, ऑफर देख टूट पड़े ग्राहक
Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition की कीमत 44,999 रुपये है। इस फोन में सिंगल 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलती है। फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसे आप 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ Iron Throne स्टैंड, King Head Pin, Miniature Replica of Westeros और Game of Thrones ब्रांडेड स्टिकर्स, पोस्टकार्ड व एक्सेसरीज मिलेंगी। और पढें: Realme 16 Pro+ और Redmi Note 16 Pro+ फोन 200MP कैमरा के साथ देंगे दस्तक! फीचर्स लीक
फीचर्स की बात करें, तो Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इसका रेजलूशन 2,800×1,280 पिक्सल है। डिस्प्ले में 6500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।