comscore

Realme 12+ 5G स्मार्टफोन की कीमत लीक, इस दिन होगा भारत में लॉन्च

Realme 12+ 5G की कीमत भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई है। इसके खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 22, 2024, 06:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12+ 5G की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी।
  • फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है।
  • स्मार्टफोन अलगे महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12+ 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 6 मार्च, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले से ही फोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। स्मार्टफोन के खास फीचर्स जैसे प्रोसेसर कन्फर्म हो गाय है। इसमें Mediatek का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। स्पेसिफिकशन के अलावा, अब रियलमी के इस अपकमिंग फोन की कीमत का खुलासा भी हो गया है। फोन के लिए माइक्रोवेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव भी हो गई है। पेज पर फोन की फोटो के साथ कुछ खास फीचर्स भी बताए गए हैं। आइये, इसकी कीमत और अन्य डिटेल जानते हैं। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme 12+ 5G Price in India

लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (एक्स) अकाउंट से ट्वीट करके Realme 12+ 5G की कीमत बताई है। टिप्स्टर के अनुसार, स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

स्मार्टफोन में मिलेंगे ये फीचर्स

कीमत के अलावा टिप्स्टर ने फोन के फीचर्स भी बताए हैं। उनकी मानें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आएगा।

कैमरा सेटअप होगा दमदार

इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन Sony LYT600 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

फोन 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम और मोटाई 7.87mm होगा।

एक और फोन हो सकता है लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि Flipkart पेज पर सबसे ऊपर Realme 12 Series Coming Soon लिखा है। वहीं, नीचे Realme 12+ 5G की लॉन्च 6 मार्च दिखा रहा है। इससे लग रहा है कि प्लस के साथ सीरीज का एक और स्मार्टफोन Realme 12 भी लॉन्च होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर भी फोन के लिए Notify Me बटन मिल रहा है।