
Realme 12+ 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 6 मार्च, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले से ही फोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। स्मार्टफोन के खास फीचर्स जैसे प्रोसेसर कन्फर्म हो गाय है। इसमें Mediatek का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। स्पेसिफिकशन के अलावा, अब रियलमी के इस अपकमिंग फोन की कीमत का खुलासा भी हो गया है। फोन के लिए माइक्रोवेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव भी हो गई है। पेज पर फोन की फोटो के साथ कुछ खास फीचर्स भी बताए गए हैं। आइये, इसकी कीमत और अन्य डिटेल जानते हैं।
लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (एक्स) अकाउंट से ट्वीट करके Realme 12+ 5G की कीमत बताई है। टिप्स्टर के अनुसार, स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।
कीमत के अलावा टिप्स्टर ने फोन के फीचर्स भी बताए हैं। उनकी मानें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हैंडसेट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आएगा।
इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन Sony LYT600 OIS कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
फोन 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम और मोटाई 7.87mm होगा।
Exclusive ✨
Realme 12+ 5G Indian variant price 💰 ₹19,999.Specifications
📱 6.67″ FHD+ AMOLED display
120Hz refresh rate
🔳 MediaTek Dimensity 7050 chipset
🍭 Android 14
📸 50MP Sony LYT600 OIS+ 8MP Ultrawide+ 2MP macro rear camera
📷 16MP front camera
🔋 5000mAh battery
⚡… pic.twitter.com/2dmIDekwAS— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 22, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि Flipkart पेज पर सबसे ऊपर Realme 12 Series Coming Soon लिखा है। वहीं, नीचे Realme 12+ 5G की लॉन्च 6 मार्च दिखा रहा है। इससे लग रहा है कि प्लस के साथ सीरीज का एक और स्मार्टफोन Realme 12 भी लॉन्च होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर भी फोन के लिए Notify Me बटन मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language