comscore

Poco X6 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया टीज

Poco X6 Series 5G भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी के हेड में इसकी जल्द लॉन्चिंग की ओर इशारा किया है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लाए जाएंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 26, 2023, 12:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Poco X6 Series 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है।
  • इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है।
  • कंपनी के हेड ने भी इसकी जल्द लॉन्चिंग को टीज किया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco X6 Series भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने जल्द इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। POCO India के हेड ने ट्वीट करके अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग को टीज किया है। ट्वीट बताता है कि POCO X6 सीरीज की लॉन्चिंग जल्द होगी। X6 सीरीज जल्द लॉन्च होने का एक और कारण यह हो सकता है कि X6 सीरीज के डिवाइस जैसे कि POCO X6 और X6 Pro पिछले कुछ हफ्तों से कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर स्पॉट किए जा रहे हैं। आइये, डिटेल जानते हैं। news और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर

Poco X6 Series India launch Soon

POCO India के हेड Himanshu Tandon ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके Poco X6 Series की लॉन्चिंग को टीज किया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है सभी लोगों को Happy Xmas, सांता जल्द ही गिफ्ट लेकर आ रहा है। ट्वीट में एक पोस्टर लगा है, जिसमें X को हाईलाइट किया गया है। इससे लग रहा है कि यह Poco X6 Series की बात हो रही है। इसका मतलब है कि यह भारत में जल्द लॉन्च होगा। news और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर

POCO X6 सीरीज के तहत कंपनी भारतीय बाजार में POCO X6 5G के साथ-साथ POCO X6 Pro 5G को भी लॉन्च कर सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कुछ दिन पहले BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है। लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक रिपोर्ट्स में फोन्स की डिटेल सामने आई है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, POCO X6 स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro के रीब्रांड के रूप में आ सकता है। वहीं, X6 Pro 5G कुछ बाजारों में Redmi K70E के रीब्रांड के तौर पर लॉन्च हो सकता है।

Poco X6 में मिल सकते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Poco X6 फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 200MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। साथ ही, फोन में 5100mAh की बैटरी मिल सकती है।

उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी जल्द भारत में सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। साथ ही, स्पेसिफिकेशन भी रिवील कर सकती है।