Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 09, 2024, 09:31 AM (IST)
Poco भारतीय बाजार में जल्द दो नए स्मार्टफोन Poco X6 Neo और Poco F6 लॉन्च करने वाला है। पिछले काफी समय से इनकी लीक आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco X6 Neo स्मार्टफोन को भारत में Redmi Note 13R Pro के रीब्रांडेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसे चीन में पिथले साल नवंबर में पेश किया जा चुका है। पोको के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स में से एक को अगले महीने और दूसरे को कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में इनकी लॉन्च डिटेल सामने आई है। आइये, इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय टिप्स्टर Yogesh Brar ने बताया है कि Poco X6 Neo को भारतीय बाजार में मार्च, 2024 में लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर की मानें तो यह चीन में लॉन्च हो चुके Redmi Note 13R Pro का रीब्रांड मॉडल होगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नीहं की है। यह फोन 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाला कंपनी की X Series का लास्ट हैंडसेट होगा। और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर
Poco F6 की बात करें तो टिप्स्टर के मुताबिक, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को जुलाई, 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के इस फोन की अन्य कोई डिटेल भी सामने नहीं आई है। और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक
अगर Poco X6 Neo के फीचर्स की बात करें तो इसमें Redmi Note 13R pro के समान कई स्पेसिफिकेशन मिल सकते हैं। हालांकि, ऐसा तब ही होगा, जब इसे रेडमी फोन के रीब्रांड मॉडल के तौर पर लाया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 13R Pro फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें पंच होल कटआउट मिलता है। डिवाइस MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
इसके अलावा, फोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP के फ्रंट कैमरा से लैस है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन 33W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है।