Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 18, 2025, 01:04 PM (IST)
POCO M8 और POCO M8 Pro स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। यह फोन मौजूदा POCO M7 Series का अपग्रेड वर्जन होगी। लेटेस्ट सीरीज के नए स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में POCO M8 सीरीज के फीचर्स व डिजाइन रेंडर्स आदि सामने आए हैं। लीक के मुताबिक, पोको एम8 प्रो फोन में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया जाने वाला है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, पोको एम8 फोन 6.77 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, प्रो फोन Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं पोको एम8 फोन Snapdragon 6 Gen 3 के साथ दस्तक दे सकता है। यहां जानें इन फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत
WinFuture.de की लेटेस्ट रिपोर्ट में POCO M8 Pro फोन के फीचर्स लीक हुए हैं। लीक के मुताबिक, यह फोन 6.83 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में कंपनी 6500mAh बैटरी दे सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। और पढें: Poco X8 Pro फोन 8000mAh बैटरी के साथ मारेगा एंट्री! BIS लिस्टिंग के जरिए मिले इंडिया लॉन्च के संकेत
वहीं, दूसरी ओर POCO M8 के लीक के मुताबिक, यह फोन 6.77 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz का हो सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में कंपनी 5520mAh बैटरी दे सकती है। और पढें: Poco C85 5G पावरपैक्ड फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
POCO M8 और POCO M8 Pro जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। हालांकि, अभी कंपनी ने इन स्मार्टफोन के ऑफिशियल लॉन्च से जुड़ी जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इनकी इंडिया लॉन्च डेट रिवील की जा सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी पोटो एम8 सीरीज को 30,000 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है। फोन में 8GB RAM मिल सकता है। वहीं, स्टोरेज में 256GB व 512GB स्टोरेज के ऑप्शन भी मिल सकते हैं। रेंडर्स में फोन का डिजाइन देखा जा सकता है।
इन रेंडर्स में सीरीज दो कलर ऑप्शन के फोन में दिखी जा सकती है, जिसमें ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन मौजूद है। फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश को भी जगह दी गई है।