Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2025, 01:59 PM (IST)
और पढें: Poco M8 सीरीज जल्द भारत में मारेगी एंट्री! कंपनी ने टीजर वीडियो किया रिलीज
POCO का नया स्मार्टफोन POCO M8 5G लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। इस डिवाइस को POCO M7 5G के अपडेटेड वर्जन के तौर पर लाने की तैयारी चल रही है। इस बीच फोन को सोशल मीडिया पर टीज किया गया है। इसमें डिवाइस जल्द लॉन्च होने की पुष्टि की गई है, लेकिन टीजर में कीमत और लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया गया है। और पढें: POCO M8 और POCO M8 Pro फोन 30,000 से कम में दे सकते हैं दस्तक, फीचर्स-रेंडर्स हुए लीक
पोको ने अपने टीजर में POCO M8 स्मार्टफोन के लिए ‘Designed to Slay’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस परफॉर्मेंस के मामले में खरा उतारेगा। मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के मामले में भी आगे होगा। और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत
Power in your palm. Focus in every frame. POCO M8 5G doesn’t show up to compete; it shows up to finish. Designed to Slay. Coming soon. pic.twitter.com/fJSZmjuz4K
— POCO India (@IndiaPOCO) December 26, 2025
इस टीजर को देखने से पता चलता है कि अपकमिंग फोन को डुअल टोन फिनिश दी गई है। इस हैंडसेट का रेयर पैनल POCO X7 से मिलता-जुलता है। हालांकि, इस ऑफिशियल टीजर से स्मार्टफोन के स्पेसिफकेशन या फिर प्राइसिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन को 6.77 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस हैंडसेट में बेहतर फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
इस स्मार्टफोन में 5220mAh की जंबो बैटरी मिल सकती है। इसको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग दी जाने की संभावना है। इसके अलावा, फोन को IP65 रेटिंग के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
पोको एम8 5जी की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हाल ही में आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह कई आकर्षक कलर ऑप्शन में मिलेगा।