comscore

POCO M8 5G फोन का टीजर रिलीज, जल्द देगा भारतीय बाजार में दस्तक

POCO M8 5G का टीजर रिलीज हो गया है। इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें बड़ी बैटरी और एफएचडी प्लस डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2025, 01:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Poco M8 सीरीज जल्द भारत में मारेगी एंट्री! कंपनी ने टीजर वीडियो किया रिलीज

POCO का नया स्मार्टफोन POCO M8 5G लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। इस डिवाइस को POCO M7 5G के अपडेटेड वर्जन के तौर पर लाने की तैयारी चल रही है। इस बीच फोन को सोशल मीडिया पर टीज किया गया है। इसमें डिवाइस जल्द लॉन्च होने की पुष्टि की गई है, लेकिन टीजर में कीमत और लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया गया है। news और पढें: POCO M8 और POCO M8 Pro फोन 30,000 से कम में दे सकते हैं दस्तक, फीचर्स-रेंडर्स हुए लीक

POCO M8 5G Teaser

पोको ने अपने टीजर में POCO M8 स्मार्टफोन के लिए ‘Designed to Slay’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस परफॉर्मेंस के मामले में खरा उतारेगा। मल्टी-टास्किंग और गेमिंग के मामले में भी आगे होगा। news और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत

इस टीजर को देखने से पता चलता है कि अपकमिंग फोन को डुअल टोन फिनिश दी गई है। इस हैंडसेट का रेयर पैनल POCO X7 से मिलता-जुलता है। हालांकि, इस ऑफिशियल टीजर से स्मार्टफोन के स्पेसिफकेशन या फिर प्राइसिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन को 6.77 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इस हैंडसेट में बेहतर फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

इस स्मार्टफोन में 5220mAh की जंबो बैटरी मिल सकती है। इसको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग दी जाने की संभावना है। इसके अलावा, फोन को IP65 रेटिंग के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।

कितनी होगी कीमत ?

पोको एम8 5जी की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हाल ही में आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह कई आकर्षक कलर ऑप्शन में मिलेगा।