comscore

Poco F8 Pro and F8 Ultra Launched: जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

Poco ने अपनी नई F8 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra शामिल हैं। दोनों फोन में पावरफुल प्रोसेसर, बड़ा डिस्प्ले, लंबी चलने वाली बैटरी और दमदार कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं क्या होगी कीमत...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 26, 2025, 02:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco ने बुधवार को ग्लोबल मार्केट में Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra लॉन्च कर दिया हैं, जिनमें दमदार परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि Ultra मॉडल में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे और भी तेज और स्मूद बनाता है। दोनों फोन Android 16 आधारित HyperOS 3 पर चलते हैं और Bose ट्यून स्पीकर्स से शानदार साउंड क्वॉलिटी देते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में… news और पढें: Poco Pad X1 and Pad M1 Launched: जानिए फीचर्स और कीमत

Poco F8 Ultra और F8 Pro की कीमत और ऑफर

Poco F8 Ultra

  • 12GB + 256GB मॉडल की कीमत $729 (लगभग ₹65,100) है। शुरुआती ऑफर में यह $679 (लगभग ₹60,600) में मिलेगा।
  • 16GB + 512GB मॉडल की कीमत $799 (लगभग ₹71,300) है। शुरुआती ऑफर में यह $729 (लगभग ₹65,100) में मिलेगा।
  • कलर: Black और Denim Blue

Poco F8 Pro

  • 12GB + 256GB मॉडल की कीमत $579 (लगभग ₹51,700) है। शुरुआती ऑफर में यह $529 (लगभग ₹47,200) में मिलेगा।
  • 12GB + 512GB मॉडल की कीमत $629 (लगभग ₹56,100) है। शुरुआती ऑफर में यह $579 (लगभग ₹51,700) में मिलेगा।
  • कलर: Black, Blue और Titanium Silver

Poco F8 Ultra & F8 Pro Launched news और पढें: Moto G57 Power: 7000mAh बैटरी और 50MP Sony LYT-600 कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Poco F8 Ultra के फीचर्स

Poco F8 Ultra में बड़ा और शानदार डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 6.9 इंच की OLED है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले HDR10+, Dolby Vision और DCI-P3 कलर को भी सपोर्ट करता है, यानी वीडियो और फोटो काफी कलरफुल और रियलिस्टिक दिखेंगे। फोन का कैमरा सेटअप भी काफी शानदार है। इसमें 50MP का OIS मेन कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी है। इसमें 100W HyperCharge और 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। कनेक्टिविटी और नेविगेशन की बात करें तो इसमें 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC है। साथ ही Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC और A-GNSS जैसे कई सैटेलाइट सिस्टम भी सपोर्ट करता है, जिससे GPS और लोकेशन बिल्कुल सटीक होगी। news और पढें: POCO F8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा फोन्स से पर्दा

Poco F8 Ultra & F8 Pro Launched

Poco F8 Pro के फीचर्स

Poco F8 Pro में 6.59 इंच का शानदार AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स की बहुत ब्राइट स्क्रीन देता है। इसमें भी 50MP का OIS मेन कैमरा है, साथ ही 50MP का 2.5x जूम वाला टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। सामने 20MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 6210mAh बैटरी है जो 100W HyperCharge और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन IP68-रेटेड है यानी यह पानी और धूल से सुरक्षित है और कनेक्टिविटी फीचर्स Ultra मॉडल जैसे ही हैं।