Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 16, 2025, 01:47 PM (IST)
Poco F8 सीरीज जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकती है। दरअसल, कंपनी ने एक लेटेस्ट फोन को Coming soon टैग के साथ टीज किया है। माना जा रहा है कि यह फोन Poco F7 सीरीज का अपग्रेड वर्जन Poco F8 सीरीज हो सकती है। टीजर पोस्टर में फोन के बैक पैनल की झलक दिखाई गई है, जिसमें पांच सर्कुलर कटआउट देखे जा सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Best Smartphones Under Rs 15,000: जंबो बैटरी और शानदार कैमरा वाले बजट फोन, कीमत 15 हजार से कम
Poco का ऑफिशियल दिखने वाला एक पोस्टर ऑनलाइन सामने आया है। इस पोस्टर में नया फोन Coming Soon टैग के साथ टीज या गया है। फिलहाल, कंपनी ने फोन के नाम की जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह कंपनी की नेक्स्ट Poco F8 सीरीज हो सकती है। पोको का दावा है कि अपकमिंग डिवाइस सिर्फ हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर ही नहीं बल्कि नए डिजाइन के साथ दस्तक देगा। इस डिजाइन की झलक टीजर पोस्टर में देखी जा सकती है। और पढें: 6550mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले POCO X7 Pro पर डिस्काउंट, यहां 2000 रुपये तक गिरी कीमत
टीजर पोस्टर में फोन के बैक पैनल का डिजाइन देखा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर पांच सर्कुलर कटआउट देखे जा सकते हैं। इसके अलावा, फोन का ब्लू कलर ऑप्शन सामने आया है।
कहा जा रहा है कि पोको एफ8 सीरीज फोन अगले महीने दिसंबर तक लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज में कंपनी Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra को पेश कर सकती है। ये फोन चीनी मॉडल Redmi K90 व K90 Pro Max के रीब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो पोको एफ8 प्रो फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, अल्ट्रा फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।