Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 11, 2025, 05:52 PM (IST)
POCO F7 Ultra स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फोन की भारत में लॉन्चिंग को टीज किया है। फोन के भारतीय वेरिएंट के फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट के समान ही होंगे। आपती जानकारी के लिए बता दें कि फोन को चुनिंदा मार्केट में मार्च में पेश किया गया था। इसके साथ ही Poco F7 Pro भी लॉन्च हुआ था। आइये, जानते हैं फोन के अल्ट्रा वेरिएंट कब भारत में कब लॉन्च होगा। और पढें: Poco M8 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
POCO India के चीफ Himanshu Tandon ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके POCO F7 Ultra स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को टीज किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है “नॉक नॉक!” उन्होंने पोको F7 अल्ट्रा हैंडसेट का यूज करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वे हैंडसेट के प्रमोशनल बैनर के सामने खड़े हैं। फोटो पर लिखा है, “अल्ट्राविजन सब कुछ देख लेता है।” और पढें: Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन
Knock Knock!! pic.twitter.com/yIDTBEJB4B
और पढें: Poco M8 5G: भारत में लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए ये फीचर्स, डिस्प्ले से लेकर प्रेसेसर तक जानें सब कुछ
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) April 10, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खासतौर से टंडन ने हाल ही में एक्स पर अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या कंपनी को भारत में पोको एफ 7 प्रो या पोको एफ 7 अल्ट्रा लाने पर विचार करना चाहिए। हालिया टीजर से पता चलता है कि पोको भारतीय बाजार में अल्ट्रा वेरिएंट लाने के लिए तैयार है। अभी इसकीलॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है। हालांकि, कंपनी जल्द आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।
Poco F7 Ultra के भारतीय वजर्न में इसके ग्लोबल वर्जन जैसे ही फीचर मिलने की उम्मीद है। फोन में Snapdragon 8 Elite SoC, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,300mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा, डिवाइस को 6.67 इंच के 120Hz WQHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर रन करता है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और टेलीफोटो कैमरा सहित 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।