18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

POCO F7 5G: फोन नहीं यह है पूरा पावरहाउस, 7550mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

POCO F7 5G फोन लंबे इंतजार के बाद फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 7550mAh बैटरी के साथ आया है। यहां देखें फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 24, 2025, 05:53 PM IST

Poco F7

POCO F7 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे Cyber डिजाइन के साथ पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन 6.83 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है। कंपनी ने इस फोन के साथ 7550mAh की बैटरी दी है। इसके साथ फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

POCO F7 5G Price in India

कंपनी ने POCO F7 5G फोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में आया है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये हैं। फोन की सेल 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। White, Black, Cyber Grey कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

POCO F7 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो POCO F7 5G फोन में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1280 x 2772 पिक्सल है। 3200 Nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से रोकने के लिए 6,000mm2 3D IceLoop system दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

फोन की बैटरी 7550mAh की है। इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही कंपनी फोन के साथ 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट देती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language