
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 23, 2024, 05:14 PM (IST)
POCO F6 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो पोको फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर
कंपनी ने POCO F6 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की है। वहीं, 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। टॉप मॉडल 12GB RAM व 512GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर
The moment has finally arrived!😈
और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक
Join the LIVE stream of the #POCOF65G launch event at 4:30 PM IST and get ready to turn #GodModeOn⚡
Live Stream👉https://t.co/YeBvTqKpDA
Know more👉https://t.co/QPvagIOliq#POCOIndia #POCO #MadeOfMad #Flipkart pic.twitter.com/4YEeBnH5Rf— POCO India (@IndiaPOCO) May 23, 2024
फोन की सेल 29 मई दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। पहली सेल के दौरान इस फोन को 25,999 रुपये, 27,999 रुपये व 29,999 रुपये क्रमश: में खरीदा जा सकेगा।
POCO F6 के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2712×1220 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
इसके अलावा, फोन Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM व 12GB RAM व 256GB व 512GB के ऑप्शन मिलते हैं। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें POCO IceLoop सिस्टम दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 90W व 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP64 रेटिंग दी गई है।