comscore

Poco C85 5G पावरपैक्ड फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Poco C85 5G को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। यह स्मार्टफोन C-सीरीज का नया फोन है। इसमें 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 09, 2025, 12:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Poco M8 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Poco ने C-सीरीज का नया स्मार्टफोन Poco C85 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को मिड-रेंज में उतारा गया है। इसमें 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। साथ ही, फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50MP का कैमरा भी दिया गया है। इसके आने से बाजार में वीवो, सैमसंग और रियलमी जैसी कंपनियों के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं नए फोन के फीचर्स और कीमत डिटेल में… news और पढें: Smartphones launching in India next week: Realme 16 Pro सीरीज से लेकर OPPO Reno 15 सीरीज तक, अगले हफ्ते भारत आ रहे ये फोन

Poco C85 5G Specifications

Poco C85 5G में 6.9 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 810 निट्स है। इसको TUV Low Blue Light, TUV Flicker-Free और TUV Circadian का सर्टिफिकेशन मिला है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ-साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। news और पढें: Poco M8 5G: भारत में लॉन्च से पहले कन्फर्म हुए ये फीचर्स, डिस्प्ले से लेकर प्रेसेसर तक जानें सब कुछ

यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए मोबाइल फोन में LED लाइट के साथ 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

पोको का नया स्मार्टफोन 6000mAh की जंबो बैटरी के साथ आता है। इसको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग और 10 वॉट वायर रिवर्स चार्जिंग दी गई है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी थिकनेस 7.99mm है।

कितनी है कीमत ?

पोको सी85 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लाया गया है। इस 5G फोन के 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है। इन दोनों की कीमत क्रमश: 12,999 रुपये व 14,499 रुपये तय की गई है। इसकी सेल 16 दिसंबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव होगी।