Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 02, 2025, 05:47 PM (IST)
Poco C85 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने आज मंगलवार को इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है, जिसे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। साइट के जरिए फोन की पहली झलक भी देखने को मिली है। पोस्टर की बात करें, तो यह फोन पर्पल कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो कि वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Poco C85 5G Review: बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी, बजट यूजर्स के लिए ये फोन खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं?
Poco India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Poco C85 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। हालांकि, अभी फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। इस फोन को यूजर्स Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिसके जरिए फोन की झलक देखी जा सकता है। और पढें: 5520mAh बैटरी वाले Poco फोन को सस्ते में खरीदने का मौका, पहली सेल में मिलेगा बंपर Discount
Big style energy. Small patience required. ⏳😎 pic.twitter.com/YPVCXEjYs9
और पढें: Poco M8 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
— POCO India (@IndiaPOCO) December 2, 2025
फोन के लुक की बात करें, तो पोको का फोन पर्पल कलर ऑप्शन में दस्तक देने वाला है। फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी AI कैमरा शामिल होगा। इस कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी मौजूद है।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स जैसे प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा फीचर्स, बैटरी जैसी डिटेल्स रिवील नहीं की है। इन सभी की जानकारी लॉन्च के साथ रिवील की जाने वाली है।
Poco C85 5G फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में फोन Google Play Console पर देखा गया था, जो कि मॉडल नंबर 2508CPC2BI के साथ लिस्ट है। भारतीय मॉडल का कोडनेम tornado हो सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में दो Arm Cortex A76 कोर मिल सकते हैं, जिसकी स्पीड 2.20GHz और 6 Arm Cortex A55 cores की स्पीड 2.00GHz होगी। यह फोन 4GB RAM के साथ दस्तक दे सकता है।