04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

दमदार फीचर के साथ POCO का यह समार्टफोन जल्द देगा मार्केट में दस्तक, Redmi 12C का होगा रिब्रांडेड वर्जन

POCO C55 स्मार्टफोन को Redmi 12C के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। इसमें यूजर्स 5000mAh की बैटरी से लेकर 50MP तक का कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 10, 2023, 02:07 PM IST

POCO

Story Highlights

  • POCO C55 स्मार्टफोन जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
  • अगामी स्मार्टफोन Redmi 12C का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
  • हाल ही में POCO C50 को भारत में पेश किया गया था।

POCO ने हाल ही में अपने लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन POCO C50 को भारत में लॉन्च किया था। अब खबर है कि कंपनी C-सीरीज के एक और स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम POCO C55 है। इस ही बीच टिप्सटर Kacper Skrzypek ने दावा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 12C का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। हालांकि, उन्होंने फोन की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं दी है।

मिलेंगे ये शानदार फीचर

अगर टिप्सटर की दावा सही होता है तो यूजर को POCO C55 स्मार्टफोन में Redmi 12C वाले फीचर मिलेंगे। अब इस फोन के फीचर की बात करें, तो डिवाइस में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1650 × 720 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसकी स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1500:1 है।

पावर के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali G52 GPU दिया गया है। बता दें कि यह चिपसेट 3 साल पुरानी है और इसका इस्तेमाल अब तक Redmi Note 9, Realme Narzo 20, Micromax IN Note 1 और Moto G31 जैसे डिवाइस में हो चुका है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला लेंस 50MP और दूसरा सेंसर 2MP का डेप्थ लेंस है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और अन्य फीचर

रेडमी 12सी स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

कितनी हो सकती है कीमत

रेडमी 12सी की शुरुआती कीमत 699 चीनी युआन (करीब 8,500 रुपये) रखी गई है। यदि पोको सी 55 रेडमी 12सी का रिब्रांडेड वर्जन होगा, तो इसकी कीमत भी बजट रेंज में रखी जाने की उम्मीद है। इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक फोन की ऑफिशियल लॉन्चटाइम लाइन, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language