Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 07, 2023, 12:10 PM (IST)
POCO C51 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। पोको का यह स्मार्टफोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए POCO C50 का अपग्रेड मॉडल है। दोनों ही डिवाइसेज देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन POCO C51 में ब्रांड ने कुछ हार्डवेयर अपग्रेड्स दिए हैं। इस फोन को खास तौर पर एंट्री लेवल यूजर्स के लिए लाया गया है यानी जो यूजर्स अभी बेसिक फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और उनको सस्ता स्मार्टफोन लेना है। POCO C51 का सीधा मुकाबला, Realme C और Infinix Smart सीरीज के स्मार्टफोन से होगा। और पढें: POCO की बड़ी तैयारी, भारत में जल्द लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5G फोन
POCO C51 में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में POCO C50 की तरह ही वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन से डिस्प्ले का रेजलूशन 60Hz है, जबकि यह 120Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। और पढें: POCO C51 Airtel एडिशन की पहली सेल आज, फ्री मिलेगा 50GB डेटा
फोन में 4GB LPDDR4X RAM मिलता है, जिसके साथ 3GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर दिया गया है यानी इस फोन की RAM को बढ़ाकर 7GB तक किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। और पढें: सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत में Poco C51 Airtel Exclusive वेरिएंट हुआ लॉन्च, 50GB डेटा साथ मिलेगा फ्री
Experience max power, speed, & performance in the all-new POCO C51 with its MediaTek Helio G36 processor, a 6.52” display, and a 7GB Turbo RAM*.
Sale goes live on 10th April, 12 noon on @flipkart, starting at ₹7,799**.
**Special first sale day price pic.twitter.com/DNTZels62N
— POCO India (@IndiaPOCO) April 7, 2023
पोको के इस बजट फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W माइक्रोयूएसबी चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में क्विक चार्जिंग फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Android 13 Go एडिशन मिलता है, जो MIUI कस्टमाइज्ड स्कीन के साथ आता है। POCO C51 में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
POCO C51 के बैक में डुअल कैमरा और LED फ्लैश मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 8MP का है, जिसके साथ एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
POCO C51 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इस फोन की पहली से 10 अप्रैल को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगा। इस सेल में फोन को 7,799 रुपये में घर ला सकते हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Power Black और Royale Blue में आता है।