18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO Reno13 5G सीरीज का इंडिया लॉन्च कंफर्म, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

OPPO Reno13 5G सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन लॉन्च कर सकती है। यहां देखें फोन की पहली झलक।

Published By: Manisha

Published: Dec 23, 2024, 03:54 PM IST

Oppo (4)

OPPO Reno13 5G सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज होने वाली है, जिसमें कंपनी OPPO Reno13 और OPPO Reno13 Pro स्मार्टफोन्स दस्तक दे सकते हैं। फिलहाल, कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। उम्मीद की जा सकती है कि यह सीरीज भारत में अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। भारत से पहले ओप्पो रेनो 13 सीरीज चीन में आ चुकी है। ऐसे में भारत में आने वाले मॉडल्स चीनी मॉडल के समान ही हो सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

OPPO India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर OPPO Reno13 5G सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। फिलहाल, कंपनी इस सीरीज को Coming Soon टैग के साथ टीज कर रही है। हालांकि, जल्द ही इसकी लॉन्च डेट से भी पर्दा उठाया जा सकता है। कंपनी ने पोस्ट में फोन का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फोन का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है।


टीजर वीडियो की बात करें, तो वीडियो में फोन का बैक पैनल देखा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें दो कैमरा सेंसर वर्टिकली स्थित होगा। इसके अलावा, एक सेंसर दो सेंसर्स के बगल में स्थित होगा। कैमरा सेंसर्स के साथ कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश को भी जगह दी जा सकती है।

OPPO Reno13 5G Series features

जैसे कि हमने बताया OPPO Reno13 5G सीरीज चीन में दस्तक दे चुकी है। ओप्पो रेनो 13 फोन में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।फोन की बैटरी 5600mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

TRENDING NOW

प्रो मॉडल की बात करें, तो फोन में 6.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन भी MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें तीसरा सेंसर 50MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इस फोन की बैटरी 5800mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language