comscore

OPPO Reno 8T 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

OPPO Reno 8T 5G से पर्दा उठ गया है। इस 5G डिवाइस में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में दमदार बैटरी के साथ 108MP का कैमरा मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 03, 2023, 12:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO Reno 8T 5G भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है।
  • यह स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है।
  • रेनो 8टी हैंडसेट में 108MP का कैमरा मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO Reno 8T 5G स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। यह डिवाइस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 108MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा नए डिवाइस में पावरफुल बैटरी सहित Snapdragon 695 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। वहीं, यह डिवाइस भारतीय बाजार में वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसे ब्रांड के फोन्स को कड़ी टक्कर देगा। news और पढें: OPPO A6x 5G फोन 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

इन शानदार फीचर से लैस है फोन

  • कर्व्ड डिस्प्ले
  • 108MP का कैमरा
  • Snapdragon 695 प्रोसेसर
  • 4800mAh बैटरी
  • 32MP कैमरा
  • 67W फास्ट चार्जिंग

ओप्पो रेनो 8टी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का ओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 950 निट्स सपोर्ट करती है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का मेन लेंस, 2MP का माइक्रो व डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और अन्य स्पेक्स

ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4800mAh की जंबो बैटरी दी है, जिसे 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा 5G डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

कितनी है कीमत

कंपनी ने OPPO Reno 8T 5G की कीमत 29,999 रुपये रखी है। इस कीमत में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसकी सेल 10 फरवरी से शुरू होगी और इसे सनराइज गोल्ड व मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।