Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2025, 02:37 PM (IST)
Oppo Reno 15 सीरीज जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है। सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन पेश कर सकती है, जिसमें Oppo Reno 15, Reno Pro और Reno 15 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। लेटेस्ट लीक के जरिए टिप्सटर ने जानकारी दी है कि इस सीरीज का टेस्टिंग फेज भारत व अन्य मार्केट में शुरू हो गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं। लीक के जरिए फोन के फीचर्स भी सामने आ चुके है। इस सीरीज का एक फोन 10,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा और 7025mAh बैटरी वाले OPPO Find X9 को खरीदने का सही Time, मिल रहा 8500 का बड़ा Discount
Yogesh Brar टिप्सटर ने अपने X हैंडल के जरिए Oppo Reno 15 सीरीज से जुड़ी जानकारी दी है। टिप्सटर के मुताबिक, सीरीज का टेस्टिंग फेज भारत व ग्लोबल मार्केट में शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज को अगले साल तक लॉन्च करेगी। जैसे कि हमने बताया इस सीरीज के तहत तीन फोन Oppo Reno 15, Reno Pro और Reno 15 Pro+ पेश किए जा सकते हैं। और पढें: OPPO A6x के स्पेसिफिकेशन लीक, एचडी स्क्रीन और 6500mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक
लीक फीचर्स की बात करें, तो Oppo Reno 15 सीरीज कई फ्लैगशिप लेवल वाले फीचर्स से लैस होगा। लीक के मुताबिक, ओप्पो के फोन फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं, जिसे कंपनी ने सितंबर में लॉन्च किया था। वहीं, दूसरी ओर फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ सेटअप में पेरिस्कोप सेंसर भी मौजूद होगा। इतना ही हीं इस सीरीज का एक फोन 10,000mAh बैटरी से लैस होने वाला है।
वहीं, ओप्पो रेनो 15 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, ओप्पो रेो 15 प्रो में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों ही फोन में OLED डिस्प्ले मौजूद हो सकता है।