comscore

Oppo Reno 15 सीरीज 200MP कैमरा के साथ हुई लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

Oppo Reno 15 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत Oppo Reno 15 और Oppo Reno 15 Pro को लॉन्च किया है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2025, 06:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 15 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने Oppo Reno 15 सीरीज के तहत दो फोन Oppo Reno 15 और Oppo Reno 15 Pro को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस हैं। दोनों ही फोन में 16GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है। अंतर की बात करें, तो रेनो 15 फोन 6200mAh बैटरी के साथ आया है। वहीं, प्रो मॉडल में 6500mAh की बैटरी दी गई है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

OPPO Reno 15 specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OPPO Reno 15 में 6.32 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB RAM व 16GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्टोरेज में 256GB, 512GB व 1TB के ऑप्शन शामिल हैं। news और पढें: 6500mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले OPPO F29 5G पर हजारों का Discount, यहां से खरीदने पर होगी पैसों की बचत

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 50MP का पेरिस्कोप सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 6200mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OPPO Reno 15 Pro specifications

वहीं, दूसरी ओर OPPO Reno 15 Pro फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस है। फोन में भी 12GB RAM व 16GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्टोरेज में 256GB, 512GB व 1TB के ऑप्शन शामिल हैं।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Oppo Reno 15 Series Price

फिलहाल, Oppo Reno 15 सीरीज चीन में लॉन्च हुई है। Oppo Reno 15 Pro को कंपनी ने CNY 3,699 (लगभग 46,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं, Oppo Reno 15 की शुरुआती कीमत CNY 2,999 (लगभग 37,000 रुपये) है।