
Oppo अपनी नेक्स्ट जेनरेशन फ्लैगशिप सीरीज Oppo Reno 14 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक ओप्पो ने सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में अपकमिंग Oppo Reno 14 Series की डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं।
Weibo पोस्ट के अनुसार, Digital Chat Station की मानें तो Oppo Reno 14 Series DCS द्वारा हाल ही में Weibo पर पोस्ट किए गए अनुसार, Oppo Reno 14 Series पिछले रेनो मॉडल से अलग होगी, क्योंकि इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। यह एक ऐसा डिजाइन ऑप्शन है, जो टिकाऊपन और उपयोगिता को बढ़ाता है।
इसके अलावा, मेटल फ्रेम फोन के प्रीमियम फील को और मजबूत करता है। डिजाइ के अलावा, टिप्स्टर ने बताया है कि कंपनी इस सीरीज में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमतौर पर फ्लैगशिप मॉडल में यह कैमरा फीचर मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में फुल-स्केल वॉटरप्रूफिंग भी मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए IP68/69 रेटिंग के साथ ला सकती है।
कंपनी ने अभी तक सीरीज की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि Oppo Reno 14 Series को 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro शामिल हो सकते हैं। कीमत की बात करें तो Oppo Reno 14 Series के बेस मॉडल की कीमत 2,699 युआन (लगभग 31,790 रुपये) और प्रो वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 38,852.55 रुपये) हो सकती है।
रेनो 14 प्रो में रेनो 13 प्रो के समान कई फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इससे संबंधित अन्य जानकारी जैसे फीचर्स और लॉन्चिंग शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language