14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 13 Series Launch: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई सीरीज, जानें कीमत

Oppo Reno 13 Series के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इन फोन्स में कई AI फीचर्स मिल रहे हैं। स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा सेटअप और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 09, 2025, 06:31 PM IST

Oppo Reno 13 5G Series

Oppo Reno 13 Series आज लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro लॉन्च किए हैं। स्मार्टफोन को कई AI फीचर जैसे AI Blur, AI Refelaction Remover के साथ लाया गया है। फोन्स में दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। आइये, फोन्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन यहां बताए गए हैं।

Oppo Reno 13 Series Price in India

OPPO Reno 13 5G की कीमत 37,999 रुपये से शुरू है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है।

प्रो फोन दो वेरिएंट में आया है। फोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आया है। इसकी कीमत 54,999 रुपये है। पहली सेल में फोन को 2778 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद सकेंगे।

Oppo Reno 13 Pro Specs

Oppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन में 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1,272 x 2,800, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। फोन में 5,800 mAh की बैटरी दी गई है। यह 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में Bluetooth 5.4 और WIFI 6 मिलता है।

इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। ओप्पो के इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। फोन का वजन 195 ग्राम है। यह 7.55mm मोटा है।

TRENDING NOW

Oppo Reno 13 5G के फीचर्स

प्रो की तरह ही इस फोन में भी MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। साथ ही, फोन 50MP JN5 फ्रंट कैमरे से लैस है। हैंडसेट में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 16GB तक RAM मिलता है। इसमें भी 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन 5600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language