Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 11, 2025, 01:04 PM (IST)
Oppo Find X9 Series अगले सप्ताह 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत Oppo Find X9 और OPPO Find X9 Pro को पेश किया जाएगा, जो OPPO Find X8-FindX8 Pro के अपग्रेडेड वर्जन हैं। इनमें मीडियाटेक के लेटेस्ट Dimensity 9500 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही, Android 16 से लैस ColorOS 16 आउट ऑफ द बॉक्स का सपोर्ट मिलेगा। अच्छी बात है कि यह स्मार्टफोन लाइनअप भारत में भी दस्तक देने वाला है। और पढें: 200MP कैमरा वाले Oppo Find X9 Pro पर 10999 रुपये का Discount, Flipkart सेल में कीमत हुई धड़ाम
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Find X9 सीरीज को अगले महीने यानी नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ MediaTek के साथ पार्टनरशिप का भी ऐलान किया गया है, जिससे फाइंड एक्स 9 सीरीज में आने वाले फोन में मीडियाटेक का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा। आपको बता दें कि ये घोषणाएं IMC 2025 इवेंट में की गई हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। और पढें: OPPO Reno 15 Pro Mini पर सीधे पाएं 6000 का Discount, 200MP कैमरा-6200mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
कंपनी का कहना है कि मीडियाटेक की नई चिपसेट बहुत पावरफुल है। यह पुरानी चिप के मुकाबले 33 प्रतिशत बेहतर परफॉर्म करती है और पावर बचाने में भी सक्षम है। इससे यूजर्स का व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
कंपनी के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स 9 और एक्स 9 प्रो में 16 जीबी रैम और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इन फोन को Chasing Red, Velvet Titanium और Frosty White कलर में पेश किया जाएगा। इनमें Hasselblad द्वारा तैयार किया गया कैमरा सेटअप मिलेगा। लीक्स की मानें, तो फाइंड एक्स 9 प्रो में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ Hasselblad की फोटोग्राफी किट भी मिलेगी।
फाइंड एक्स 9 सीरीज के सभी फोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 पर काम करेंगे। फाइंड एक्स 9 मं 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जबकि प्रो मॉडल में 7500mAh की जंबो बैटरी मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन्स में सिम कार्ड, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने फिलहाल फाइंड एक्स 9 की लॉन्च डेट या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस लाइनअप की कीमत 69,999 रुपये से शुरू हो सकती है।