comscore

Oppo Find X8 Mini जल्द हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक

Oppo Find X8 सीरीज में जल्द ही एक नया Oppo Find X8 Mini मॉडल दस्तक दे सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के फीचर्स सामने आ गए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2025, 08:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X8 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। हालांकि, इस सीरीज में अभी Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro दो ही स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी जल्द ही इस सीरीज के तहत तीसरा फोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। यह फोन Oppo Find X8 Mini हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन के कई फीचर्स की जानकारी लीक की गई है। कहा जा रहा है कि यह ओप्पो का यह किफायती स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 चिप के साथ आएगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: OPPO A6x 5G फोन 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Find X8 Mini Specifications (Leaked)

टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Oppo Find X8 Mini से जुड़ी जानकारी रिवील की है। लीक की मानें, तो यह फोन 6.31 इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ दस्तका देगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K पिक्सल हो सकता है। इसके अलवा, फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। news और पढें: OPPO Find N6 जल्द भारत में होगा लॉन्च! एचडी स्क्रीन के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में Sony IMX9 सीरीज का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 50MP का हाई-क्वालिटी पेरिस्कोप सेंसर मौजूद होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। इस फोन में मेटल फ्रेम व ग्लास बॉडी मिल सकती है। इसके अलावा, फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। news और पढें: 50MP कैमरा और 7025mAh बैटरी वाले OPPO Find X9 को खरीदने का सही Time, मिल रहा 8500 का बड़ा Discount

Oppo Find X8 and Find X8 Pro Specs

कंपनी इससे पहले नवंबर में Oppo Find X8 और Find X8 Pro फोन को भारत में लॉन्च कर चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो फाइंड एक्स8 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था, जिसमें 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा शामिल है। वहीं, प्रो मॉडल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50-MP LYT-808 का है। ओप्पो फाइंड एक्स8 फोन की कीमत 69,999 है। वहीं, प्रो मॉडल 99,999 रुपये की कीमत में आया था। इनमें 16GB तक LPDDR5X RAM व 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है।