Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2023, 11:21 AM (IST)
चाइनीज ब्रांड ओप्पो इस वक्त Oppo Find N3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग डिवाइस को फाइंड 2 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि ओप्पो फाइंड एन 3 को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से फोन के साथ मिलने वाले चार्जर और चार्जिंग कैपेबिल्टी की भी जानकारी मिली है। और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एन 3 स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन का मॉडल नंबर PHN110 है। यह डिवाइस डुअल पोर्ट चार्जर के साथ आएगा, जिसमें पहला USB Type-C और दूसरा Type-A पोर्ट होगा। वहीं, चार्जर 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Oppo Find N3 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 8 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा।
शानदार फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस होगा, जो OIS सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, सेटअप में 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 32MP का पेरिस्कोप सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा दिया जाएगा।
ओप्पो ने अभी तक फाइंड एन 3 की लॉन्चिंग या फीचर को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि ओप्पो के फोल्डेबल फोन को इस महीने के आखिर में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की संभावना है।
बता दें कि ओप्पो ने हाल ही में OPPO A78 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 20 हजार से कम रखी गई है। इस मोबाइल फोन में FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.43 इंच है। इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ-साथ Adreno 610 GPU और 8GB LPDDR4X RAM दी गई है। इसमें 128GB की स्टोरेज मिलती है।
ओप्पो ए78 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें पहला 50MP और दूसरा 2MP का सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। पावर के लिए मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।