Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 02, 2025, 03:44 PM (IST)
OPPO A6x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6500mAh की जंबो बैटरी मिलती है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स। और पढें: OPPO Reno 15 Pro Mini पर सीधे पाएं 6000 का Discount, 200MP कैमरा-6200mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
कंपनी ने OPPO A6x 5G फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12499 रुपये है। वहीं, 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13499 रुपये है। वहीं, टॉप 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन की सेल आज से शुरू हो रही है, जिसे आप Flipkart, Amazon व OPPO के जरिए खरीद सकत हैं। इस फोन में आपको Ice Blue और Olive Green कलर ऑप्शन मिलता है। और पढें: 6500mAh बैटरी के साथ आया नया फोन, जानें कीमत
फीचर्स की बात करें, तो OPPO A6x 5G फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इस डिस्प्ले में आपको 1152 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है। फोन में आपको 4GB / 6GB LPDDR4X RAM व 64GB / 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 15 बेस्ड Color OS 15 के साथ आत है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।