comscore

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की आ गई लॉन्च डेट, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 15, 2024, 01:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा।
  • फोन में 50MP मेन कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इवेंट में दो फोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की लॉन्च डेट आ गई है। कंपनी अमेजन पर स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज भी लाइव कर दिया है। इसे अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अगले हफ्ते होने वाले इवेंट में Nord Series के स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें OnePlus Nord 4 और OnePlus Nord CE 4 Lite 5G पेश करेगा। अमेजन पर लाइव हुए पेज पर OnePlus Nord CE 4 Lite 5G का पहला लुक दिखा है। फोन को India’s Bureau of Identification (BIS) की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। इस कारण फोन के खास फीचर्स पहले ही सानने आ गए हैं। news और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G India Launch

OnePlus Nord Series के इस फोन को भारत में 18 जून, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को 7 बजे शुरू होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स

फोन के खास फीचर्स

लॉन्च से पहले OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन का पेज कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर लाइव हो गया है। स्मार्टफोन की टीजर भी लाइव हो गया है। टीजर को देखकर लग रहा है कि फोन को ब्लू कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। टीजर में फोन का डिजाइन भी दिखा है। फोन फ्लैट-ऐज डिजाइन के साथ आएगा।

अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर CPH2621 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग की मानें तो इस फोन में 5,530mAh की बैटरी दी गई है। यह 80W SuperVOOC फास्स चार्जिंग के साथ आता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite हैंडसेट Oppo K12x का रीब्रांड मॉडल होगा। इस फोन में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus Noed CE 4 Lite में ये फीचर्स मिल सकते हैं।