comscore

OnePlus Nord CE 4 में मिलेगी इतनी RAM, लॉन्च से पहले कंपनी ने किया कन्फर्म

OnePlus Nord CE 4 5G के खास स्पेसिफिकेशन जैसे रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर डिटेल लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कन्फर्म कर दी है। इस फोन को एक ही रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 14, 2024, 07:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Nord CE 4 5G में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगी।
  • इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा।
  • फोन 1 अप्रैल, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। लॉन्चिंग से पहले ही वनप्लस ने फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया गया है। इसकी माइक्रो वेबसाइट Amazon पर भी लाइव कर दी गई है। कंपनी ने हाल में ट्वीट करके फोन की रैम और स्टोरेज डिटेल जारी की है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। अमेजन पेज से इसका प्रोसेसर का पता भी चल गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

OnePlus Nord CE 4 RAM and Storage

OnePlus India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके अपकमिंग OnePlus Nord CE 4 के खास फीचर्स जैसे रैम और स्टोरेज की जानकारी दी है। ट्वीट के अनुसार, फोन को 8GB LPDDR4X RAM के साथ लाया जाएगा। इसमें वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलेगा। रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस तरह इसमें कुल 16GB RAM मिल सकेगी। news और पढें: 6800mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 3 चिप और 50MP कैमरे वाले Oneplus Nord 5 की गिरी कीमत, यहां मिल रही तगड़ी छूट

साथ ही फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा। इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा पाएंगे। अमेजन पेज पर कंपनी ने यह भी कन्फर्म कर दिया गया है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 15 प्रतिशत बेहतर CPU और 50 प्रतिशत बेहतर GPU परफॉर्मेंस देगा।

स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Dark Chrome और Celadon Marble में लाया जाएगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल होगा। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

कब होगा लॉन्च?

OnePlus का यह स्मार्टफोन 1 अप्रैल, 2024 को शाम 6:30 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन इसी दिन पचा चलेंगे।