14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus भारत में ला रहा किफायती स्मार्टफोन, इसमें होगा 50MP कैमरा, स्ट्रांग बैटरी और फास्ट चार्जर

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को सिंगापुर की सर्टिफिकेशन साइट IMD पर भी स्पॉट किया है, जिसमें उसका मॉडल नंबर CPH2465 है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। आइए इसके स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 20, 2023, 05:08 PM IST

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

Story Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में बैक पैनल पर होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप।
  • वनप्लस के इस फोन को सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया है।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

OnePlus भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इसका नाम OnePlus Nord CE 3 Lite 5G होगा। इस हैंडसेट को BIS लिस्टिंग में स्पॉट किया है और यह जल्द ही दस्तक दे सकता है। दरअसल, टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस हैंडसेट की लॉन्चिंग का दावा किया है। बताते चलें कि यह एक किफायती सेगमेंट का स्मार्टफोन हो सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को सिंगापुर की सर्टिफिकेशन साइट IMD पर भी स्पॉट किया है, जिसमें उसका मॉडल नंबर CPH2465 है। टिप्स्टर का दावा है कि यह फोन 4 अप्रैल को दस्तक देगा। जानकारी के मुताबिक, 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसमें Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।

प्रोसेसर और रैम

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट मिलेगा, जो 6nm पर प्रोसेस करेगा। इसके साथ ही 6GB की रैम और 128GB स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है। यह स्मार्टफोन OxygenOS 13 बेस्ड Android 13 पर काम करेगा। वहीं भारत में इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 782G चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

टिप्स्टर ने किया है ये ट्वीट

 

TRENDING NOW

कैमरा सेटअप

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप है। अन्य दो कैमरे 2-2MP के हैं, जो मैक्रो और डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बताते चलें कि वनप्लस की नोर्ड सीरीज एक किफायती सेगमेंट की सीरीज है। कंपनी ने बीते साल OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को 20 हजार रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया था। हालांकि अभी इसके प्राइस सेगमेंट के बारे में कोई लीक्स सामने नहीं आई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language