
OnePlus Nord CE 3 Lite और Nord Buds को अगले महीने 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीनी ब्रांड ने पिछले सप्ताह ही इस अपकमिंग मिड बजट स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और Amazon पर उपलब्धता कंफर्म की है। अब वनप्लस के इस फोन की कीमत भारत में लीक हो गई है। इस स्मार्टफोन के रिटेल प्राइस के साथ-साथ इसका स्टोरेज वेरिएंट भी सामने आया है। वनप्लस का यह पहला फोन होगा, जो 108MP कैमरा के साथ आ सकता है। यह फोन 4 अप्रैल शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने इस फोन को Larger Than Life हैशटैग के साथ टीज किया है।
Pricebaba ने OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत लीक की है। यह स्मार्टफोन एक ही 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसे दो कलर ऑप्शन- पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस के इस फोन की MRP 27,999 रुपये होगी यानी इसकी कीमत 25,000 रुपये के करीब हो सकती है। वनप्लस का यह अपकमिंग फोन पिछले साल आए OnePlus Nord CE 2 Lite के मुकाबले महंगा हो सकता है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के अब तक आए फीचर्स के मुताबिक, इसमें 6.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले Full HD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 108MP या 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर काम कर सकता है।
चीनी ब्रांड Nord सीरीज के एक और स्मार्टफोन Nord 3 पर भी काम कर रहा है। आने वाले कुछ सप्ताह में वनप्लस अपने इस मिड बजट 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 5G का अपग्रेडेड मॉडल होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language