Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 02, 2025, 12:01 PM (IST)
OnePlus Nord 5 इस समय लॉन्चिंग फेज में बना हुआ है। इस डिवाइस को भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 4 के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर लाया जा रहा है। इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इसकी लॉन्च टाइमलाइन आ चुकी है। अब संभावित कीमत भी रिवील हो गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नॉर्ड 5 की ऑफिशियल लॉन्चिंग या फिर प्राइसिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि OnePlus Nord 5 आने वाला है। इस स्मार्टफोन में 1.5के रेजलूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले मिलेगा। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। और पढें: 5850mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite और 512GB स्टोरेज वाला OnePlus फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता, यहां करें Order
फोटो क्लिक करने के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया जा सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करने वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर शामिल होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
यह स्मार्टफोन 7000 एमएएच की जंबो बैटरी से लैस हो सकता है, जो 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। तगड़ी कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, ऑडियो जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, मोबाइल फोन में डुअल स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस नॉर्ड 5 जून या फिर जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसके आने से बाजार में शाओमी, वीवो और सैमसंग जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी।
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस नॉर्ड 5 के अलावा OnePlus 13s को भी भारत में लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। माना जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेंड वर्जन होगा। इस डिवाइस में 6.32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। पावर के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 1 टीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
यह डिवाइस 50 मेगापिक्सल मेन, 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। फोन में 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,260mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा।