
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Fold Phone की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 28 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे हैं, जो अपना अगला फोन फोल्ड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। ऐसे में इस लोकप्रियता को हर एक ब्रांड भुनाना चाहता है। अब इस सेगमेंट में OnePlus अपना नया फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जो इस साल अगस्त में दस्तक दे सकता है। बताते चलें कि वनप्लस के अधिकारी ने बीते साल फोल्ड फोन के हिंज को ट्वीट किया था, जिससे पता चला था कि कंपनी फोल्ड सेगमेंट का फोन ला रही है।
सैमंसग का पहले ही फोल्ड सेगमेंट (fold phone samsung ) में वर्चस्व कायम है। भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों मे कंपनी के फोल्ड स्क्रीन वाले फोन मौजूद है और भारत में कंपनी इस साल Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले Fold 4 और Flip 4 फोन मौजूद हैं।
Google ने कंफर्म कर दिया है कि वह 10 मई को आयोजित होने वाले एनुअल कार्यक्रम Google I/O में Pixel Fold स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। लीक्स के मुताबिक, इसमें अंदर की तरफ 7.6 इंच के फोल्डेबल डिस्प्ले मिलेगा। गूगल का यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोल्ड फोन में कवर डिस्प्ले 5.8 इंच की हो सकती है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के सपोर्ट के साथ आएगी। इस हैंडसेट में Tensor G2 चिपसेट मिल सकता है।
✨May The Fold Be With You✨https://t.co/g6NUd1DcOJ#GoogleIO #PixelFold
May 10 pic.twitter.com/K8Gk21nmo8— Made by Google (@madebygoogle) May 4, 2023
वनप्लस के फोल्ड स्मार्टफोन को लेकर अभी तक ऐसा कोई स्पेसिफिकेशन नहीं दिए गए हैं। हालांकि इसके डिजाइन को लेकर भी बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। दरअसल, फोल्ड स्क्रीन के साथ दो प्रकार के फोन आते हैं, जो फोल्ड और फ्लिप फोन हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह Oppo Flip का रिब्रांडेड स्मार्टफोन हो सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language