comscore
News

Vivo X90S स्मार्टफोन Google Play Console पर हुआ लिस्ट, खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा

Vivo X90 Series का नया स्मार्टफोन ग्लू प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में लॉन्च से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा हो गया है।

Highlights

  • Vivo X90S स्मार्टफोन Vivo X90 Series का अगला डिवाइस होगा।
  • इसमें 12GB तक RAM मिलने की उम्मीद है।
  • इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है।
Vivo-X90


Vivo ने कुछ समय पहले अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Vivo X90 लॉन्च की है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ इसे भारत में भी पेश किया था। सीरीज के तहत तीन मॉडल Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ आए हैं। अब कंपनी इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन Vivo X90s लाने की तैयारी में है। इस अपकमिंग डिवाइस को Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Vivo X90 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

Vivo X90S के स्पेसिफिकेशन

Google Play Console लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग Vivo X90S (V2241A) स्मार्टफोन में 1260 × 2800 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 12GB तक RAM दी जा सकती है। लिस्टिंग की मानें तो Vivo X90 Series के इस स्मार्टफोन में Mali G715 GPU के साथ MediaTek’s octa-core Dimensity 9200 (MT6985) SoC दिया जाएगा। साथ ही डिवाइस Android 13 पर रन करेगा। Also Read - Vivo X90 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट लीक, दमदार फीचर के साथ जल्द लेगी मार्केट में एंट्री

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में फोन के फ्रंट का डिजाइन रिवील किया है। स्मार्टफोन में Vivo X90 Series की तरह ही इसमें भी पंच होल कटआउट दिया गया है। आवाज बढ़ाने और कम करने की बटन फोन के राइट साइड में दी गई है। Also Read - Vivo X90 Series हुई ग्लोबली लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसके पहले आई लीक में बताया गया था कि स्मार्टफोन में अपकमिंग Dimensity 9200+ SoC मिलेगा। बता दें कि इसे 10 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, ग्लू प्ले कंसोल लिस्टिंग में एक अलग प्रोसेसर दिया गया है।

इसके अलावा अभी फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई अभी जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने भी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और स्पेफिकिशेन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी इससे संबंधित और भी जानकारी दे सकती है।

Vivo X90 Series

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में Vivo X90 Series 26 अप्रैल को लॉन्च हुई थी। चीनी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबल मार्केट में कुछ समय पहले उतारा था। वीवो की यह सीरीज पिछले साल आई Vivo X80 Series की अपग्रेड है।

ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही इस स्मार्टफोन सीरीज को MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही, इमसें ZEISS ब्रांडिंग का कैमरा मॉड्यूल मिलता है।

Vivo X90 को कंपनी ने 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। X90 Pro 5G भारत में 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है।

  • Published Date: May 4, 2023 4:00 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.