Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 25, 2025, 01:55 PM (IST)
और पढें: OnePlus 13R फोन 2000 रुपये हुआ सस्ता, 6000mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर
OnePlus ने लंबे समय से चर्चा में बने OnePlus 15R की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इसके साथ OnePlus Pad Go 2 टैब की लॉन्चिंग की घोषणा भी कर दी गई है। इन दोनों प्रोडक्ट को अगले महीने लाया जा रहा है। इन दोनों में एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनसे भारतीय बाजार में Xiaomi, Vivo और Samsung जैसी कंपनियों के फोन्स व टैब्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: OnePlus 15R की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत से लेकर ऑफर तक यहां
स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के अनुसार, OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 को 17 दिसंबर 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले वनप्लस 15आर की बात करें, तो इस फोन को Charcoal Black और Mint Breeze कलर में पेश किया जाएगा। इसका मिड-फ्रेम फ्लैट है। इसका कैमरा सेटअप हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 15 से मिलता-जुलता है। इसमें दो लेंस मौजूद हैं, जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस हो सकता है।
वनप्लस पैड गो 2 टैबलेट को Shadow Black और Lavender Drift कलर में उतारा जाएगा। इसको 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ OnePlus Pad Go 2 Stylo को भी लाया जाएगा, जिससे यूजर्स टैब को आसानी से ऑपरेट कर पाएंगे।
हालियां रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, वनप्लस 15आर लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और रेजलूशन 1.5के होगा। पावर के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज मिलने की संभावना है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 15आर में 50एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 8एमपी का सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी के लिए 32एमपी का कैमरा भी दिया जाएगा।
वनप्लस 15आर को 8000mAh या फिर इससे ज्यादा की कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ लाया जा सकता है। इसको 100w फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।
वनप्लस पैड गो 2 में 5जी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ Stylus का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिल सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए बैक-पैनल में सिंगल कैमरा ही दिया जाएगा।