Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 06, 2025, 10:27 AM (IST)
OnePlus ने पिछले महीने यानी नवंबर में OnePlus 15 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस महीने OnPlus 15R को लॉन्च करने वाली है। इस डिवाइस की कीमत लीक हो चुकी है। फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। अब फोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग रिवील कर दी गई है। और पढें: OnePlus 13 5G को खरीदने का बेस्ट टाइम, यहां मिल रहा 4000 का फ्लैट Discount
वनप्लस के मुताबिक, OnePlus 15R स्मार्टफोन को 7400mAh की बड़ी बैटरी के साथ लाया जाने वाला है। इसकी बैटरी 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। यह कंपनी का पहला डिवाइस है, जो इतनी बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
बैटरी से पहले वनप्लस ने अपकमिंग फोन के प्रोसेसर और कैमरे से पर्दा उठाया था। कंपनी की मानें, तो वनप्लस 15आर 4के रेजलूशन पर एक सेकेंड में 120 फ्रेम कैप्चर कर पाएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, हैंडसेट में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट व 1.5के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसको TÜV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 का सर्टिफिकेशन मिला है। इसको IP66, IP68, IP69 और IP69K की रेटिंग भी दी गई है।
यह स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसे Charcoal Black और Mint Breeze कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाजार में आने से वीवो, सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।
वनप्लस 15आर को भारत में 17 दिसंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ OnePlus Pad Go 2 टैबलेट से भी पर्दा उठाया जाएगा। इस फोन की कीमत 44 से 50 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसे ऑफिशिल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।