comscore

OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इन दोनों फोन को कल लॉन्च किया जाना है। इनमें AI फीचर्स के साथ-साथ दमदार बैटरी और प्रोसेसर मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2025, 11:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus ने लंबे समय से खबरों में बने OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की आखिरकार लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द चीन में पेश किया जाना है। दोनों में ब्राइट स्क्रीन और बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती हैं। साथ ही, AI फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। इनके आने से ग्लोबल बाजार में कंपनियों के बीच कॉम्पटिशन भी बहुत बढ़ जाएगा। आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की पूरी डिटेल… news और पढें: 6000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 13 पर 4000 की छूट, मिल रही बंपर डील

OnePlus 15 Launch Date

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर पोस्ट शेयर कर OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की लॉन्च डेट अनाउंस की है। कंपनी का कहना है कि दोनों स्मार्टफोन 17 अक्टूबर यानी शुक्रवार को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: लॉन्च से पहले कंफर्म हुआ OnePlus 15R का प्रोसेसर, कीमत भी हुई लीक

OnePlus 15

वनप्लस 15 के प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 165Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ लाया जाने वाला है। इसका रेजलूशन 1.5के है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर भी दिया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700 लेंस, 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे।

OnePlus Ace 6

OnePlus Ace 6 के फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन में 1.5के रेजलूशन वाली OLED स्क्रीन दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें Snapdragon 8 Elite चिप और 7,800mAh की जंबो बैटरी मिल सकती है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। वहीं, यह डिवाइस Android 16 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।