Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 06, 2025, 01:19 PM (IST)
OnePlus 13s स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक OnePlus ने स्मार्टफोन की सटीक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हाल ही में कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है। इसमें स्मार्टफोन का डिस्प्ले डिजाइन और कलर ऑप्शन रिवील हुए हैं। उम्मीद है कि यह पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन होगा। अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: OnePlus 13s को मात्र 45720 में खरीदने का मौका, iPhone जैसे लुक वाले फोन पर बार-बार नहीं मिलता ऐसा Offer
OnePlus India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके अपकमिंग OnePlus 13s का एक नया वीडियो टीजर जारी किया है। टीजर में स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और पिंक में दिखाई दे रहा है। बता दें कि OnePlus 13T फोन चीन में Cloud Ink Black, Morning Mist Gray और Powder Pink कलर ऑप्शन में आता है। और पढें: Snapdragon 8 Elite, 50MP कैमरा और 12GB RAM वाले OnePlus 13s पर धमाकेदार दिवाली ऑफर, सस्ते में मिलेगा फोन
Strength. Stature. Superpower. Presenting the all-new #OnePlus13s pic.twitter.com/zhsW1NvYK2
— OnePlus India (@OnePlus_IN) May 5, 2025
इसके अलावा, टीजर में स्मार्टफोन का रियर और फ्रंट डिजाइन भी दिखा है। इस स्मार्टफोन में होल पंच डिस्प्ले दिया गया है। रियर में यूनिक डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। फोन में स्लिम बैजल्स और राउंड स्क्रीन दी गई है। बता दें कि वनप्लस 13T की तरह इसमें भी पीछे की तरफ स्क्वरकल कैमरा बंप देखने को मिल रहा है, जो Google Pixel 9 Pro Fold के रियर कैमरा लेआउट को दिखाता है। वनप्लस 13 सीरीज के बाकी डिवाइस में पीछे की तरफ एक बड़ा गोलाकार रियर कैमरा हाउसिंग दिया गया है।
वनप्लस इंडिया वेबसाइट और लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन दोनों ने अपनी वेबसाइट पर लैंडिंग पेज रिलीज कर दिया है। इसमें वनप्लस 13s के बारे में जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.32 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ आएगा। इसमें एक शॉर्ट की भी मिलेगी, जो अलर्ट स्लाइडर की जगह होगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन की लॉन्च डेट जारी कर सकती है। साथ ही, कंपनी ने कुछ खास फीचर्स भी बता सकती है।