
OnePlus ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार OnePlus 13s की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस डिवाइस को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह वनप्लस 13 सीरीज का नया डिवाइस है। बेहतर यूसेज एक्सपीरियंस देने के लिए AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Plus Key के साथ 360 डिग्री एंटीना सिस्टम मिलता है, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में क्वालकॉम की पावरफुल चिप दी गई है।
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस के मुताबिक, OnePlus 13s को भारत में 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इवेंट को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर देखा जा सकेगा। इसकी माइक्रो साइट भी Amazon पर एक्टिव है। इससे डिवाइस में मिलने वाले कई फीचर रिवील हुए हैं।
अमेजन पर मौजूद माइक्रो साइट को देखें, तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में एक्सटर्नल कूलिंग लेयर दी गई है, जिससे डिवाइस जल्दी गर्म होगा। इसके अलावा, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 360 डिग्री का एंटीना सिस्टम भी दिया गया है।
वनप्लस 13एस में इस बार Alert Slider की जगह Plus Key मिलेगी। इससे फोन को साइलेंट करने से लेकर कैमरा कंट्रोल तक किया जा सकेगा। इसे अपने हिसाब से कस्टामाइज भी किया जा सकता है।
अब तक आई लीक्स में कहा जा रहा है कि फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है।
वनप्लस 13एस की ऑफिशियल कीमत को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि डिवाइस की कीमत 45 हजार रुपये के आसपास तय की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language