Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2025, 03:22 PM (IST)
OnePlus 13s की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा की जा चुकी है। यह कंपनी का अब तक का सबसे कॉम्पैक्ट फोन है। इसके संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं। इसकी प्राइसिंग से जुड़ी डिटेल भी ऑनलाइन लीक हो गई है। अब फोन का टीजर रिलीज हुआ है, जिससे कलर ऑप्शन का पता चला है। और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट
वनप्लस की ओर से जारी टीजर से OnePlus 13s के नया कलर रिवील हुआ है। अब यह फोन ग्राहकों के लिए ब्लैक और पिंक ही नहीं बल्कि ग्रीन कलर में अवेलेबल होगा। इसके अलावा, डिवाइस से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा
इससे पहले एक और टीजर जारी किया गया था, जिससे पता चला कि डिवाइस ‘Plus Key’ से लैस होगा। यह एक डेडिकेटेड बटन है, जिससे यूजर डिवाइस को साइलेंट करने से लेकर फोटो तक क्लिक कर सकते हैं। इसे जरूरत के हिसाब से कस्टामाइज भी किया जा सकता है।
वनप्लस 13एस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ा फिलहाल कोई अपडेट नहीं मिला है, लेकिन लीक और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस 6.32 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। पावर के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी जा सकती है। इसमें 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
अब बैटरी की बात करें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में 6,260mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। वहीं, फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया जाएगा।
लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि वनप्लस 13एस की कीमत भारत में 50 हजार के आसपास रखी जा सकती है। इसके मार्केट में आने से Samsung, Xiaomi और Vivo को कड़ी चुनौती मिलेगी।