Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 16, 2023, 03:41 PM (IST)
OnePlus ने इस महीने अपने फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 11 5G को पेश था। अब कंपनी अपने अलगे स्मार्टफोन OnePlus 11R को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस अगामी डिवाइस से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। लेकिन, इससे हैंडसेट के फीचर या कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है। और पढें: 165Hz डिस्प्ले, 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले OnePlus 15 पर 4000 का Discount, इतने कम में खरीदें प्रीमियम फोन
माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टिप्सटर मुकुल शर्मा का दावा है कि OnePlus 11R को वनप्लस 10आर के सक्सेसर के तौर पर भारत में अप्रैल या मई में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी टेस्टिंग चल रही है। और पढें: OnePlus Nord CE5 5G को कम भाव में घर लाने का सुनहरा मौका, मिल रही धमाकेदार Deals
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि फोन को कंपनी की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे लॉन्चिंग का संकेत मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वनप्लस 11आर की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 11आर में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ AI फेस अलॉक फीचर दिया जाएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में 16GB तक RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है।
बैटरी की बात करें, तो OnePlus 11R स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा डिवाइस में 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस मिल सकता है। साथ ही, डिवाइस में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 11आर की कीमत 30,000 से 35,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
आपको बता दें कि वनप्लस ने पिछले साल OnePlus 10R 5G को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। अब स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो कंपनी ने इस हैंडसेट में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2412X1080 पिक्सल है।
इसके अलावा डिवाइस में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट के साथ लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। वहीं, इस फोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।